दिनांक 21/01/2022 शुक्रवार प्रातः 9.00 बजे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के युवा क्रतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी के 79वे बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन(पुष्पांजलि) का कार्यक्रम शहीद हेमू कालानी स्मारक सिंधु सागर भवन सेक्टर 17 कुम्भा मार्ग प्रताप नगर सांगानेर जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में परम पूजनीय संत स्वामी गुलराज उदासी (माधव धाम वाले), आदरणीय श्री अमर सिंह जी राजपुरोहित धर्म जागरण समन्वय प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर, श्री ज्ञानदेव आहूजा मुख्य संरक्षक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर,चदीराम राघानी मुख्य मार्गदर्शक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर ,सम्माननीय अतिथिगण रहेंगे इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सिंधु सपूत की अदम्य वीरता साहस देश प्रेम को नमन करे *आपकी गरिमामई उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
कार्यक्रम संयोजक
पुरुषोत्तम लखवानी
संतोष धीरवानी
श्रीमती सुनीता हरियाणी
भवदीय
चंद्र प्रकाश खेतानी
अध्यक्ष
9314505592
विनय वसंदानी
महासचिव
9928399976
सुरेश हंसराजानी
महासचिव
कमल कुमार वंजानी
कोषाध्यक्षएवम समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी सदस्यगण, सिंधु सागर भवन सेवा मंडल प्रताप नगर जयपुर