वेबसाइट का उद्घाटन एवं लोकार्पण
वेबसाइट का उद्घाटन एवं लोकार्पण

Venue : सिंधु सागर गार्डन सेक्टर 17 कुम्भा मार्ग प्रताप नगर

श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष परम श्रद्धेय सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की बहुउद्देशीय वेबसाइट का उद्घाटन एवं लोकार्पण (Virtual Mode)

 

पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर महानगर की बहुउद्देशीय वेबसाइट प्रारम्भ की गई है जिसके माध्यम से आप सभी:

1. संस्था से डिजिटली जुड़ सकते है

2. संस्था की आगामी गतिविधियों, कार्यकर्मो, उत्सवों की जानकारी प्राप्त कर सकते है

3. संस्था के विषय में अद्यतन समाचार प्राप्त कर सकते है

4. संस्था द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को ऑनलाइन एवं लाइव देख सकते है जो की रिकार्डेड फॉर्मेट में भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे

5. संस्था की उपलब्धियो के बारे में जान संकेगे

6. संस्था की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का विवरण प्राप्त कर संकेगे

 

वेबसाइट के साथ ही पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा बहुप्रतिक्षित ऑनलाइन पोर्टल्स की भी शुरुआत की गयी है जिनका उद्देश्य समाज को तकनीकी माध्यम से एकीकृत करना है।

 

सदस्य्ता आवेदन पोर्टल : इसका उद्देश्य संस्था का डिजिटल डाटा बैंक बनाना है जिससे समाज के सभी लोग जुड़े हो जिसका उपयोग समाज के विकास के विभिन्न पहलुओं के लिए किया जा सके।

 

वैवाहिक सेवा पोर्टल : इसके माध्यम से सिंधुजन अपने विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा बना सकते है तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार रिश्ते भी खोज सकते है।

 

रोजगार सेवा पोर्टल : इसका उद्देश्य समाज के युवाओ को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करना है जहा पर अपनी अनुकूल जॉब सर्च कर सकते है।  

 

ये सभी सेवाएं संस्था की निचे दी गयी वेबसाइट के माध्यम से उपयोग में ली जा सकती है :

https://pujyasindhicentralpanchayatjpr.org/

 

आप सभी से निवेदन है की संस्था की इन सेवाओं से जुड़कर गर्व की अनुभूति करें एवं इसे अधिक से अधिक शेयर कर संस्था के प्रयासों को सफल बनाने में मदद करे। 

समस्त सामाजिक कार्यो के लिए आप सभी संस्था को तन - मन - धन से सहयोग करे जिससे की संस्था अपने उदेश्यो को भव्यता से प्राप्त कर सके।

 

। आओ साथ चलें ।

 

भवदीय

चंद्र प्रकाश खेतानी (अध्यक्ष) 9314505592

विनय वसंदानी (महासचिव) 9928399976

सुरेश हंसराजनी (महासचिव)

कमल कुमार वंजानी (कोषाध्यक्ष)

दीपक वरन्दानी (उपाध्यक्ष, वेबसाइट संयोजक) 9352171819

जयकिशन सोनी (प्रचार सचिव)

पदाधिकारी गण एवं समस्त सेवादार

सिंधु सागर भवन सेवा मंडल,

प्रताप नगर,जयपुर

-------------------------------------------------------------------------------------------------

Powered By: Samnvya IMS Pvt Ltd (9509386565, admin@samnvya.com)