प्रथम सिंधुजन राज्य-स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन
प्रथम सिंधुजन राज्य-स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

Venue : स्वामी लीलाशाह भवन, राणा साँगा मार्ग, सेक्टर-28, प्रताप नगर, साँगानेर, जयपुर
Date : 08-01-2023 10:00 am

सिन्धी युवक - युवती परिचय सम्मेलन

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के तत्वावधान में

अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर

प्रथम सिंधुजन राज्य-स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

दिनांक:- 8 जनवरी 2023 रविवार

स्थान:- स्वामी लीलाशाह भवन, राणा साँगा मार्ग, सेक्टर-28, प्रताप नगर, साँगानेर, जयपुर।

जय झूलेलाल      सतनाम साक्षी

समस्त सिंधुजन

        सादर वंदे जी।

आधुनिकता की दौड़ में हमारे सिंधी समाज में रिश्ते करने में काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही है और अक्सर सुयोग्य रिश्ते नहीं हो पाते है। जिसके कारण परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुयोग्य रिश्तों की तलाश में युवक-युवतियों की उम्र बढ़ती जा रही हैं। शिक्षित एवं उच्च शिक्षित पेशेवर वर्ग को भी सुयोग्य जीवन साथी की तलाश रहती है। इन सभी विषयो के दृष्टिगत पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर के द्वारा पहल करते हुए सिंधी समाज के हितार्थ

“प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन”

(केवल सिंधी सनातनी समाज हेतु)

का आयोजन किया जा रहा है।

परिचय सम्मेलन में उचित उम्र के अनुसार शिक्षित (न्यूनतम 12th पास) एवं उच्च शिक्षित पेशेवर वर्ग के सभी अविवाहित, विधुर, परित्यक्त, तलाक़-शुदा या दिव्यांग (युवक-युवती दोनों) जिनमें वैवाहिक जीवन यापन करने की इच्छा है। हमारी संस्था उनके सुखद जीवन में सहयोग करने हेतु प्रथम बार परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।

इस हेतु अभ्यर्थी /प्रार्थी के द्वारा हमारे प्रफोर्मा के अनुसार अपना सम्पूर्ण विवरण (बायोडेटा/जानकारी), दो पासपोर्ट फ़ोटो, आधार कार्ड, 12th पास मार्कशीट,

मय शुल्क राशि

रु.- 500/- (युवक वर्ग)

रु.- निःशुल्क (युवती वर्ग)

के दिनांक:- 15-12-2022 तक हमारे संस्था के खाते में ट्रांसफ़र/चैक जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाएं।
परिचय सम्मेलन में अभ्यर्थी के साथ माता-पिता, एक भाई या एक बहिन (कुल चार सदस्य) ही शामिल हो सकेंगे।
परिसर में बिना पास के किसी का भी प्रवेश नहीं होगा।

विशेष नोट:- गरिमामयी समारोह में समस्त मुखीजन (पूज्य पंचायतें) एवं सिंधुजन सादर आमंत्रित है ।


कार्यक्रम समय:-

प्रात: 10.15 बजे-ज्योत प्रज्वलन एवं उद्घाटन सत्र

प्रात: 11.15 बजे-12.15 बजे तक युवक परिचय

प्रात: 12.15 बजे -1.15 बजे तक युवती परिचय

दोपहर 2.15 बजे-3.15 बजे तक युवक परिचय

दोपहर 3.15 बजे-4.15 बजे तक युवती परिचय

शाम 5.15 बजे से 8 बजे- सांस्कृतिक संध्या एवं मुखीजन सम्मान समारोह

 

नोट:- कूपन सिस्टम के द्वारा चाय और भोजन व्यवस्था निरंतर समयानुसार जारी रहेगी।

सम्मेलन में हमारी संस्था द्वारा उत्कृष्ट पुरोहित (ब्राह्मण) की भी निःशुल्क व्यवस्था होगी जिनके द्वारा कुण्डली/गण/राशि मिलवायें जा सकेंगे।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर

Helpline व्हाट्सअप .नं (सम्पर्क एवं online फ़ॉर्म जमा करवाने हेतु)

9509227199

Bank Details:-

Bank Name- ICICI Bank

Branch:- Adarsh Nagar,Jaipur

A/c Name:- Pujya Sindhi Central Panchayat

A/c No. :- 674201701855

IFSC Code:- ICIC0006742

Email :- pujyasindhicentralpanchayat.Jpr@gmail.com

Website:www.pujyasindhicentralpanchayatjpr.org

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मुख्य संयोजक :-

अर्जुन मेहरचंदानी

8946956706

मुख्य समन्वयक :-

राकेश कृपलानी

9828210086

मुख्य संयोजिका

दादी विद्या मोटवानी

9828923645
   संयोजक गण :-

मोहन रामरख्यानी

9314516880
प्रेम चंद कुंदनानी

9414718278
किशन चंद वरलानी

9784629741

वासुदेव विक्टर मोटवानी

9829590009
पुष्पा खेतानी

9314703894
सुनीता विशनानी

92520 29737

किरण आहूजा

8619329257

मातृशक्ति अध्यक्ष

मीना मूलचंदानी

9929320284
युवाशक्ति अध्यक्ष

दिलीप भूरानी

9024944555
————————-———
निवेदक:-
चंद्रप्रकाश खेतानी एडवोकेट

अध्यक्ष
9314505592
विनय वसंदानी

(महासचिव)
9928399976
जयकिशन सोनी

(महासचिव)
9571707065
कमल वंजानी

(कोषाध्यक्ष)
9829025754
गुलाब कोरानी

(प्रचार सचिव)

9785354151
पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर

एवं समस्त सेवाधार

सिंधु सागर भवन, सेवा मंडल, जयपुर