केसरयुक्त दूध वितरित कर किया नव वर्ष का स्वागत
केसरयुक्त दूध वितरित कर किया नव वर्ष का स्वागत

Venue : सर्वेश्वर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर स्थित सिंधु सागर भवन जयपुर
Date : 31-12-2022 06:00 pm

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर

दिनाक 31/12/2022

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 

जय श्री झूले लाल 

 

 केसरयुक्त दूध वितरित कर किया नव वर्ष का स्वागत

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या  दिनांक 31 दिसंबर  2022  शनिवार को साय 7.15 बजे से सर्वेश्वर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर स्थित सिंधु सागर भवन जयपुर  के  मुख्य द्वार पर 51 किलो केसर युक्त दूध का वितरण आम जन को किया गया

अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति  से आमजन को जोड़ना एवम युवाओं को व्यसन उत्पादों को अपनी जीवन शैली से हटाने के लिए प्रेरित करना है 

 नव वर्ष से 1/1/2023 से प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक मंदिर प्रांगण के आगे संस्था द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए (अन्न दोना प्रसादी ) प्रसादी  सेवा का शुभारंभ किया जा रहा  है  जिसमें स्वादिष्ट वेज पुलाव वितरित किया जाएगा 

महासचिव  विनय वसंदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जय किशन सोनी, राकेश कृपलानी, अर्जुन मेहरचंदानी संतोष धीरवानी कन्हैया लाल सुखनानी,भगवान दास मोटवानी, कन्हैया लाल भूरानी,किशन चंद वरलानी, देवानंद कोरजनी, मोहन खानचंदानी, नितिन रामचंदानी, सुनीता विशनानी, भारती गुरनानी आदि की उपस्थिति रही

भवदीय

चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट

 अध्यक्ष

9314505592

जय किशन सोनी

महासचिव

9571707065