पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर
आज दिनाक 5/1/2023 को मेरे बड़े भाई सिंधी समाज की शान अंतरराष्ट्रीय सिंधी हास्य कलाकार सिंधी लोक गायक, आदरणीय परमानंद प्यासी जी का जयपुर का जयपुर आगमन हुआ उनका स्नेह प्राप्त हुआ। उनका स्वागत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत जयपुर महानगर द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए उन्होंने परम पूज्य आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी से पल्लव पहनकर प्रार्थना (अरदास) की तथा सर्वजन के लिए सुख शांति की मंगल कामना की जय श्री झूलेलाल
मेरे सिंधी समाज मेरी पहचान आओ साथ चलें