लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी ने किया परिचय दर्पण स्मारिका का विमोचन
लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी ने किया परिचय दर्पण स्मारिका का विमोचन

Venue : 20 अकबर रोड नई दिल्ली

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर

दिनाक 25/12/2022

 

 लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी ने किया परिचय दर्पण स्मारिका का विमोचन

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2023 को प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन स्वामी लीलाशाह भवन प्रताप नगर सांगानेर जयपुर पर आयोजित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम में देश विदेश के युवक-युवती भाग ले रहे हैं अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी एडवोकेट ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन का उद्देश्य सिंधी समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक सामाजिक मंच उपलब्ध कराना हैजिससे कि उनको अपना सुयोग्य जीवनसाथी चुनने में सुगमता रहे इस परिचय सम्मेलन में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली एवम विदेश में रहे रहे युवक युवती भाग ले रहे है जिनकी समस्त जानकारी को दर्शाते हुए बहुरंगी परिचय दर्पण स्मारिका के पोस्टर का विमोचन दिनाक 25/12/2022 को साय: 6 बजे लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी ने अपने सरकारी आवास 20 अकबर रोड नई दिल्ली पर किया उनको सिंधी पखर (शाल), भगवान श्री झूलेलाल का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

महासचिव जयकिशन सोनी ने बताया कि माननीय ने संस्था को इस सेवा कार्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की उनको कार्यक्रम के निमित स्नेह निमंत्रण दिया गया इस अवसर पर जयकिशन सोनी, कमल कुमार वंजानी(क़ोषाध्यक्ष), के. एल . जनजानी एडवोकेट, संतोष धीरवानी, रमेश हरपलानी,भगवान दास मोटवानी, कन्हैया लाल भूरानी,जेठानंद एडवोकेट दिलीप भूरानी, ऋतुराज सिन्हा की गरिमामई उपस्थिति रही

भवदीय

चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट

 अध्यक्ष

9314505592

जय किशन सोनी

महासचिव

9571707065