अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने सिख समाज से शिष्टाचार भेंट की
अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने सिख समाज से शिष्टाचार भेंट की

Venue : श्री गुरुसिंह सभा, राजापार्क, जयपुर

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,जयपुर महानगर 

दिनांक 28/01/2023 

 अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने सिख समाज से शिष्टाचार भेंट की तथा सिंधी सनातनी मंदिरों/टीकाणों पर विगत कुछ वर्षों से सिख समाज के कुछ निहंगों एवं कट्टरपंथियों द्वारा दख़लअंदाज़ी, अमर्यादित एवं अपशब्द भाषा का प्रयोग कर हमारे महंत/संतों एवं हमारे ईष्टदेव भगवान/गुरुओं की मूर्ति का अपमान करने के विषय पर विरोध प्रकट किया।

सम्मानीय सिंधुजन

    दिनांक 28/01/2023 शनिवार को प्रातः 11 बजे अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के पूज्यनीय संतों एवं जयपुर शहर के प्रबुद्ध सिंधुजनो / मुखीजनों की उपस्थिति में परम पूज्यनीय स्वामी गुलराज उदासी जी के नेतृत्व में श्री गुरुसिंह सभा, राजापार्क, जयपुर में सिख समाज के सरदार अजयपाल सिंह जी (अध्यक्ष,राजस्थान सिख सभा), सरदार देवेन्द्र सिंह जी(शंटी), सरदार जसवीर सिंह जी ,सरदार जसमीत सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर उपरोक्त संदर्भ तथा पिछले कुछ समय से जयपुर के सिंधी गुरुद्वारों/टीकाणो पर हुई घटनाओं पर अपनी व्यथा एवं आक्रोश जताया।तथा अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट द्वारा पारित निर्णय के अनुसरण में गुरुग्रंथ साहिब ससम्मान वापसी करने हेतु पत्र द्वारा अवगत करवाया गया ।सिख समाज के प्रतिनिधियों द्वारा गहनता से बात सुनी गयी और कहा कि सनातनी सिंधी समाज एवं सिख समाज एक है वर्षों से गहरा रिश्ता है इस प्रकार की घटनाएँ बेहद निंदनीय है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे जो कोई भी असामाजिक तत्व तोड़ने की कोशिश करेगा उसे दोनों समाज मिलकर करारा जवाब देंगे ।इस बाबत उन्होंने शीघ्र ही जयपुर शहर के सभी गुरुद्वारों के प्रधानों की सभा बुलाकर इस गंभीर विषय का हर संभव समाधान निकालने के लिए आश्वासन दिया ।

      सम्मानीय पूज्य संत स्वामी गुलराज उदासी (माधव धाम), स्वामी जयकुमार उदासी (श्री अमर हरी सीतल धाम), भाई श्री रवि उदासी ,भाई श्री भरत उदासी, श्री अजय कुमार मोटवानी (बलराम साहब दरबार), श्री कपिल उदासी (माधव धाम) एवं सिंधी समाज से चंद्रप्रकाश खेतानी (अध्यक्ष,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,जयपुर महानगर), जयकिशन सोनी (महामंत्री,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,जयपुर महानगर),मनोज ठाकवानी, किशन संगतानी,दिलीप आलवानी(मुखी),महाराज किशोर शर्मा व अन्य की उपस्थिति रही ।

भवदीय:-

चंद्र प्रकाश खेतानी(एडवोकेट)

अध्यक्ष

9314505592

जयकिशन सोनी

महामंत्री

9571707065

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,जयपुर महानगर